पंजाब आपदा प्रभावित राज्य घोषित, सभी जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात; अब तक 30 की मौत

Updated : Sat, Sep 6th, 2025 4:23 PM IST
Facebook
Twitter
WhatsApp
राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोगों को भारी मुसीबत का सामना कर है

नई दिल्ली: बारिश के साथ-साथ बाढ़… बिहार, असम जैसी स्थिति अभी देश की राजधानी दिल्ली में नजर आ रही है. पहले बिहार से ऐसी खबरें और तस्वीरें सामने आती थी कि बारिश और बाढ़ के कारण लोग बुरी तरह से परेशान हैं. अब दिल्ली में यमुना के आस-पास सटे इलाकों में ऐसे ही हालात है. तस्वीरें और वीडियो जो सामने आ रही है, उसे देखकर लगता है कि मानो यमुना छप्पर छुने को बेताब हो. बुधवार शाम यमुना ने सरकार की चौखट तक दस्तक दे दी. मतलब की यमुना का पानी दिल्ली सचिवालय तक आ पहुंचा. निचले इलाके पहले ही डूब चुके हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

बाढ़ पीड़ितों को शरण देने के लिए बनाए गए अस्थायी कैंपों तक भी पानी पहुंच चुका है. दूसरी ओर हथिनीकुंड बराज से सभी गेट खोल दिए गए हैं. इससे आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली में यमुना से सटे इलाकों में पानी आने के कारण हालात कैसे हैं, आइए समझते हैं तस्वीरों और वीडियो के जरिए.
दिल्ली सरकार की चौखट तक यमुना की दस्तक

दिल्ली सचिवालय यमुना के किनारे ही बसा है. लेकिन पानी को रोकने के लिए मोटी दीवार खड़ी और ऊंचे बांध बनाए गए है. फिर भी यमुना में पानी इतना अधिक बढ़ चुका है कि बांध और मोटी दीवार को भी पार कर पानी सरकार की चौखट तक पहुंचने लगा है.

रणदीप मलिक राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का वांटेड है. वहीं जिन पर लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की रोमी और प्रिंस वो दोनों ही ड्रग माफिया बताए जा रहे हैं. रणदीप मलिक हरियाणा का रहने वाला है. गुड़गांव के एक बार के बाहर और चंडीगढ़ में , उसमें रणदीप मलिक का ही नाम आया था.

अतिभारी बारिश की 101 घटनाएं

अगस्त के महीने में अत्यधिक भारी बारिश की घटनाओं की संख्या भी काफी ज्‍यादा रही है, जिसके कारण कई जगहों पर लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है. 

औसत से ज्‍यादा बारिश का अनुमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के डीजी डॉ. एम मोहपात्रा ने रविवार को कहा कि सितम्बर महीने में भी बारिश औसत से ज्‍यादा होने का पूर्वानुमान है.

डॉ. मोहपात्रा के मुताबिक, सितम्बर में बारिश लंबी अवधि के औसत का 109% रहने का पूर्वानुमान है. देश के अधिकतर , जबकि उत्तर-पूर्वी और पूर्वी भारत में बारिश सामान्य से कम रहने का पूर्वानुमान है.

Leave a Reply

न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

आयुर्वेद के लिए पर्यावरण जरूरी, पतंजलि ने शुरू की संरक्षण की पहल

क्या है डिजिटल कृषि, पतंजलि ने की रिसर्च, किसानों के लिए बताया फायदेमंद

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ख़बर वाटिका
लॉगइन/अकाउंट बनाएं

आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित है। आपका नंबर या ईमेल केवल अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Or Continue With
[nextend_social_login]

New to Khabar Vatika? Register Now!