चीन सीमा तक 100 KM रफ्तार से पहुंचेगी ट्रेन, नॉर्थ ईस्ट के लिए भारतीय रेलवे ने की बड़ी तैयारी

Updated : Tue, Sep 16th, 2025 2:42 PM IST
Facebook
Twitter
WhatsApp
राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोगों को भारी मुसीबत का सामना कर है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ससुराल के गेट पर पहुंचकर अचानक गोली चलाना शुरू कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी महिला काले कपड़े और काला मुखौटा पहनकर घटना को अंजाम देने पहुंची थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के एक इलाके का CCTV फुटेज इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. इस फुटेज में एक महिला अपने भाई और साथी संग ससुराल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग करती नजर आई है. ससुराल पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि यह हमला हत्या के उद्देश्य से किया गया था. पति फरमान ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि उसकी पत्नी सबिया खान रात लगभग 02:00 बजे अपने भाई अयान और दो साथियों संग घर आई.

बहू ने ससुराल के बाहर की फायरिंग

इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी. फरमान के मुताबिक, सबिया बिना किसी सहमति के बार-बार पैसों की मांग कर रही थी. साथ ही धमकियां भी दे रही थीं. इस बीच उसने अचानक से घर के बाहर आकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस पूरे मामले में अच्छी बात यह रही कि घटना के दौरान सभी लोग घरों में सो रहे थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद इलाके से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित पक्ष के मकान में कई जगह गोलियां के निशान बना गए हैं. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज जब्त कर महिला और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. फरमान का यह भी कहना है कि सबिया और उसके परिजन पहले भी उसे और परिवार को धमकियां दे चुके हैं.

Leave a Reply

न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

आयुर्वेद के लिए पर्यावरण जरूरी, पतंजलि ने शुरू की संरक्षण की पहल

क्या है डिजिटल कृषि, पतंजलि ने की रिसर्च, किसानों के लिए बताया फायदेमंद

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ख़बर वाटिका
लॉगइन/अकाउंट बनाएं

आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित है। आपका नंबर या ईमेल केवल अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Or Continue With
[nextend_social_login]

New to Khabar Vatika? Register Now!